436 Views
देवास, 18 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 की निर्वाचन की घोषणा के साथ ही बैंकों में 10 लाख से अधिक धनराशि के लेन-देन व निकासी से संबंधित रिपोर्ट आयकर विभाग को भिजवाई जा रही है। आयकर विभाग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संदेहास्पद लेन-देन का परीक्षण किया जाएगा तथा यदि कोई लेन-देन संदेहास्पद पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी तथा की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बैंकों में 10 लाख से अधिक के लेन-देन से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु आयकर अधिकारी देवास को भिजवाई जा रही है।