देवास, 18 अक्टूबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सूचना विज्ञान के अधिकारियों को आगामी निर्वाचन में उपयोग होने वाले आईटी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर आईटी दलों का गठन भी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था के दृष्टिगत सौंपे गए कार्यों के अंतर्गत आईटी संबंधी समस्त कार्य करने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी दलों के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि सभी आरओ अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अन्य स्टॉफ एवं ऑपरेटर्स की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेश अनुसार जिला स्तर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रीति कोठारी को दल प्रमुख बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर आनंद यादव तथा शासकीय पॉलिटेक्नि कॉलेज देवास डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज उपाध्याय की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा सोनकच्छ के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ सरिता मालवीय को दल प्रमुख बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए तहसील सोनकच्छ की सहायक ई-गर्वनेंस प्रबंधक पूजा राठौर तथा आईटीआई टोंकखुर्द के प्रशिक्षण अधिकारी विशाल सिंह, जनपद पंचायत सोनकच्छ के विकासराज मल्हार तथा जनपद शिक्षा केंद्र टोंकखुर्द के राजकुमार उपाध्याय की ड्यूटी लगाई है।
देवास विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला प्रबंधक लोकसेवा केंद्र के सौरभ जैन को आईटी दल का प्रमुख बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए तहसील टोंकखुर्द के सहायक ई-गर्वनेंस प्रबंधक मनोज भिलाला, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई गिरीजा पांचाल, जनपद पंचायत देवास की प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र देवा की शीतल मालवीया की ड्यूटी लगाई है।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस देवेंद्र सिंह राठौर को आईटी दल का प्रमुख बनाया है। उनके सहयोग के लिए तहसील हाटपीपल्या के सहायक ई-गर्वनेंस प्रबंधक संदीप पाटीदार, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई हाटपीपल्या के नवीन टिग्गा तथा जिला पंचायत देवास की सीनियर डाटा मैनेजर राखी तिवारी की ड्यूटी लगाई है।
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए ई-दक्ष केंद्र देवास के सहायक प्रशिक्षक नवीन जोशी को आईटी दल का प्रमुख बनाया है। दल में सहयोग के लिए तहसील सतवास के सहायक ई-गर्वनेंस प्रबंधक रामेश्वर माहेश्वरी, आईटीआई कन्नौद के प्रशिक्षण अधिकारी धर्मेंद्र उईके, जनपद पंचायत खातेगांव के सहायक परियोजना अधिकारी दयाशंकर श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई है।
बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए ई-दक्ष केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक सरलेश बसंल को आईटी दल का प्रमुख बनाया है। दल में बागली तहसील के सहायक ई-गर्वनेंस प्रबंधक अविनाश चौबे, आईटीआई कांटाफोड के प्रशिक्षण अधिकारी राहुल की ड्यूटी लगाई है।