देवास/खातेगांव-जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लवरास के ग्राम रामनगर एवं सवासडी के अनेक ग्रामवासी खातेगांव मुख्यालय पहुंचे और ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा शासन की योजनाओं में पैसे मांगने की बात को लेकर एसडीम खातेगांव को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में ग्रामीण श्यामू भाई कोरकू अमर सिंह कोरकू मगूत कोरकू गोविंद गुरु शिव सुकलाल ईश्वर फूल सिंह सहित अनेक लोग बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास की राशि दिलाने के लिए जब रोजगार सहायक के पास पहुंचे तो वहां खुलेआम हमसे दो हजार 3000 ₹5000 राशि की मांग करता है जब हमने उससे पूछा या राशि किस लिए तो वह कहता है कि ऊपर बड़े अधिकारियों तक देना पड़ता है इसलिए पैसा लगेगा जो लोग पैसे लाकर नहीं देंगे उनके खाते में राशि नहीं डालेगी हमने कुछ राशि दी। लेकिन उसने कहा कि पूरी राशि ला कर दोगे तब तुम्हारे खाते में पेमेंट मिलेगा। ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर ग्रामीण खातेगांव मुख्यालय पहुंचे और ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजेश गुर्जर के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच बद्री पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि अशोक मुगलिया रामनगर एवं सवासडी के अनेक ग्रामवासी खातेगांव प्रेम नारायण गुर्जर अनिल गुर्जर मनीष गुर्जर संतोष जरवाल दशरथ गोरेलाल गोविंद गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे जिन्होंने रोजगार सहायक को हटाने की मांग की इस संबंध में रोजगार सहायक राजेश गुर्जर से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आप पात्र लोग दबाव बनाकर कार्य करना चाहते हैं।इस संबंध में सरपंच बद्री पटेल ने बताया कि रोजगार सहायक मनमानी करता है। ग्रामीणों को शासन की योजना का लाभ समय पर नहीं देता और खुलेआम उनसे राशि मांगता है कार्य करने के लिए ऐसी लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही। आज सभी ग्राम वासियों के साथ एसडीएम खातेगांव को एक ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व में जनपद सीईओ खातेगांव को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अभी तक 40 दिन गुजर गये रोजगार सहायक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
रोजगार सहायक द्वारा पैसे मांगे जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने सोंपा ज्ञापन।
544 Views