देवास-विधान सभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जिला एवं विधानसभा स्तर पर वेलफेयर समितियों का गठन किया है।
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा होंगे। समिति के सदस्य/सचिव अधीक्षण विद्युत विभाग यंत्री राजेंद्र नेगी को बनाया गया है। समिति में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी आरके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सीके केवट, जिला परियोजना अधिकारी राजीव सूर्यवंशी तथा एपीओ डूडा स्मिता रावल सदस्य रहेंगे।
विधानसभा सोनकच्छ-170
विधानसभा सोनकच्छ-170 की वेलफेयर समिति में रिटर्निंग अधिकारी नीता राठौर को अध्यक्ष बनाया गया है। सीईओ जनपद पंचायत डॉली परतेती को सचिव बनाया गया है। समिति में सीएमओ नगर पंचायत अशफाक खान, एएसओ खाद्य विभाग एमएन मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी पीड्ब्ल्यूडी परमजीत सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीशचंद तिवारी, बीआरसी सज्जनसिंह मालवीय तथा कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग पीसी मेहता को सदस्य नियुक्त किया गया है।
विधानसभा देवास-171
विधानसभा देवास-171 वेलफेयर समिति में रिटर्निंग अधिकारी जीवनसिंह रजक को अध्यक्ष बनाया गया है। सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र यादव को सचिव बनाया गया है। समिति में अपर आयुक्त नगर निगम आरके श्रीवास्तव, खाद्य विद्याग के धर्मेंद्र वर्मा, खाद्य विभाग ग्रामीण के योगेश झा, एसडीओ पीड्ब्ल्यूडी ओपी राठौर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफबी मानेकर, बीआरसी दिनेश चौधरी, कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग प्रवीण जैन को सदस्य नियुक्त किया गया है।
विधानसभा हाटपीपल्या-172
विधानसभा हाटपीपल्या-172 की वेलफेयर समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा को अध्यक्ष बनाया गया है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित को सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में सीडीपीओ संजय तिवारी, परियोजना अधिकारी अमित जायसवाल, सीएमओ नगर पंचायत रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, जेएसओ बागली भानसिंह राय, एसडीओ पीड्ब्ल्यूडी केएस तंवर, वरिष्ठ अध्यापक हाटपीपल्या प्रकाश डाबी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपीसिंह, सहायक यंत्री विद्युत विभाग हेमंत वाखले को सदस्य नियुक्त किया गया है।
विधानसभा खातेगांव-173
विधानसभा खातेगांव-173 की वेलफेयर समिति में रिटर्निंग अधिकारी काशीराम बाडोले को अध्यक्ष बनाया गया है। सीईओ जनपद पंचायत मनीषा चतुर्वेदी को सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में सीएमओ नगर पंचायत प्रभुलाल पाटीदार, एएसओ खातेगांव सुनिल कुमार वोहित, सामाजिक न्याय विभाग के राजु प्रजापति, सब इंजीनियर पीड्ब्ल्यूडी श्री पांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण उईके, बीआरसी राजेंद्र सोनी तथा कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग देवेंद्र बाथरी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
विधानसभा बागली-174
विधानसभा बागली-174 की वेलफेयर समिति में रिटर्निंग अधिकारी रानी बसंल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सीईओ जनपद पंचायत अमित कुमार व्यास को सचिव बनाया गया है। समिति में सीएमओ नगर पंचायत मुरलीधर राठौर, जेएसओ बागल स्वाति मसराम, अनुविभागीय अधिकारी पीड्ब्यलूडी केएस तंवर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मृत्युंजय कुमार, बीआरसी अर्जुनसिंह मालवीय तथा सहायक यंत्री विद्युत विभाग केएस परिहार को सदस्य नियुक्त किया गया
जिला एवं विधानसभा स्तर पर वेलफेयर समिति का गठन।
566 Views