674 Views
देवास। टोंकखुर्द थाने में आज बड़ा हादसा हो गया लेकिन गनीमत रही की दो लोगों को चोटें भर और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए।
दरअसल जिस समय थाना राजेश सिंह चौहान पांदा से आए कचरू लाल पिता प्रताप सिंह और रमेश चन्द्र की शिकायत सुन रहे थे तभी ऊपर छत का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। छत से गिरे मलबे से दोनों फरियादियों को चोटें आईं हैं और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को टोंकखुर्द उपस्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है की थाना भवन काफी जर्जर हो गया है और बारिश के बाद उसकी छत भी टपकती थी।