देवास की राजनीति में हुए एक रोचक घटनाक्रम में देवास विधानसभा के ग्राम उपडी के सरपंच कन्हैयालाल चौधरी ने कल विधायक श्रीमती गायत्रीराजे और विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार की उपस्थिति में विधायक निवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.आई जानकारी के अनुसार इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार तथा अन्य नेता भी उपस्थित थे. चौधरी के भाजपा में जाने के सामाचार के साथ उनका विधायक के साथ माला पहने चित्र भी मीडिया की सुर्ख़ियों में आया.मगर इस सदस्यता के 24 घंटे भी नही बीते थे कि आज सरपंच चौधरी की कांग्रेस में घरवापसी का सचित्र समाचार सामने आया जिसमे वे पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खड़े होकर ये बयान देते नजर आये कि.मै तो विधायकजी के पास मुख्यमंत्री कोष से चंदे की बात करने गया था वहाँ कुछ गलतफहमी हो गई मै तो कांग्रेसी था और रहूंगा
देवास में चुनाव पूर्व घटा यह घटनाक्रम इस बात के संकेत देता है कि आने वाले दिनों में भी शहर और जिले की राजनीति में पाले बदलने और मन बदलने के किस्से सामने आते रहेंगे
कल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा –आज सरपंच साहब की पुनः कांग्रेस में वापसी।
648 Views