नगर परिषद खातेगांव परिषद एवं पी.आई.सी. सम्मेलन संपन्न।

665 Views

देवास-नगर परिषद खतेगांव की प्रैसीडेंट-इन-कौंसिल एवं परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष श्री निलेश जोशी की अध्यक्षता में द
28.सितम्बर 2018 को संपन्न हुआ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार ने बताया कि परिषद सम्मेलन में कई आवश्यक प्रस्तावों तथा विकास कार्यो से संबंधित प्रस्तावों में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें दशहरा पर्व मनाये जाने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु नवीन वाहन क्रय की दर स्वीकृति, पेयजल परिवहन हेतु 05 नवीन टैंकर क्रय की स्वीकृति, नगर परिषद स्वामित्व की दुकानें नीलामी की स्वीकृति, मुख्यमंत्री संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्रकरणों की स्वीकृति तथा वार्ड क्र. 2,3,4,10,11,13,14 में सी.सी. रोड निर्माण तथा रिर्टनिंग वॉल निर्माण कार्य हेतु प्राप्त निविदा दर स्वीकृति लागत राशि 80 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार प्रैसीडेंट-इन-कौंसिल की बैठक में वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,7,8,10,12,15 में चबूतरा निर्माण, नाली निर्माण कार्य लागत 68 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई तथा वार्ड क्र. 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,12,13,14, में नवीन सीमेण्ट कांक्रीट सडक एवं नाली निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार विधायक श्री आशीष शर्मा की निधि से वार्ड 02 में 06 लाख का सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 05 में 05 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
परिषद बैठक में पार्षद श्रीमति सीमा संजय बंसल, रघुवीर पँवार, श्रीमति लक्ष्मी मुकेश गिरी, श्रीमति कमला मण्डलोई, श्रीमति गिरजा अजय तिवारी, कदमजीत लोदवाल, नितिन विष्नोई, राजेश पर्ते, प्रदीप जाधव, श्रीमति रंजना सूरज यादव, श्रीमति भारती अनिल यादव, उपयंत्री चेतन चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »