कलेक्टर पांडेय ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण।

650 Views

देवास। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुुंचकर निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के आईसीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत वितरण कंपनी और पीएचई की अधिकारी के साथ सीएमएचओ भी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय ने बताया कि आईसीयू में गत दिनों पानी के रिसाव के कारण करंट फैला था। जिसके बाद मरीजों को वहां से शिफ्ट कर दिया था। इसको लेकर निरीक्षण करने आये है। जहां मैटनेन्स की आवश्यकता है उसे किया जाएगा। इन सब को लेकर जिनकी जिम्मेदारी है उनकी लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। महिलाओं ने जो शिकायत की है वह सीएमएचओ को दे दी है। नियमों के तहत जो भी सहायता होगी वो दी जाएगी। दरअसल गत दिनों जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिलों से पानी रिसने की वजह से आईसीयू में करंट फैला था। अस्पताल प्रबंधन ने 24 सितंबर की शाम से आईसीयू आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया था। इसके चलते दो दिन से आईसीयू को बंद भी किया था और यहां भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों को अब इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »