गांधी जयंती पर विशेष रिहाई
इंदौर। जैल में बंद कैदियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस साल में यह तीसरा मौका है जब जेल में बंद कैदी को सजा पूरी होने से पहले रिहा कर दिया जाएगा। दो अक्टूबर को इंदौर, खंडवा और धार के कैदियों की रिहाई की अनुशंसा जेल मुख्यालय को की है। सेन्ट्रल जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया कि अब तक केवल दो बार 26 जनवरी और 15 अगस्त को आजीवन सजा पाने वाले कुछ चुनिंदा कैदियों को सजा खत्म होने से पहले उनके अच्छे आचरण व जेल में अनुशासन का पालन करने वालों को रिहाई दी जाती थी। 15 अगस्त को जेल से 20 कैदी रिहा किए गए हैं। राज्य शासन के आदेश पर 2 अक्टूबर गांधी जंयती पर एक बार फिर कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसमें इंदौर के 4, खंडवा के 7 तथा धार के 2 कैदी, कुल 13 कैदी शामिल किए गए हैं।अधिकाश ऐसे कैदी हैं, जो विभिन्न अपराधों में 10 वर्ष या इससे कम की सजा पा चुके हैं । अपनी सजा की दो तिहाई समयावधि पूर्ण कर चुके हैं। इसमें वे कैदी शामिल नहीं किए गए हैं, जो आंतकी गतिविधियों के साथ देशद्रोह के मुकदमे में सजा भुगत रहे हैं।
गांधी जयंती पर होगी केदियो की रिहाई।
648 Views