केपी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अभाविप ने दिया ज्ञापन

550 Views

केपी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अभाविप ने दिया ज्ञापन
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो कि स्थापना वर्ष से ही छात्रों की समस्याओं के लिए आवाज उठाता आ रहा है। अभाविप की कॉलेज इकाई ने बुधवार को शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य डॉ. एसएल वरे को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण की मांग की। कॉलेज इकाई मंत्री रूपेश मनेठिया (सुंदर) ने बताया कि शासकीय केपी कॉलेज में काफी समय से कक्षओं की नियमित साफ-सफाई नही हो रही है, समय सारणी के अनुसार कक्षाए नही लग रही है, महाविद्यालय की लगभग समस्स्त कक्षाओं में लाईट व पंखे नही है और जहां लगे है वहां बिजली नही है। कक्षाओं के लगते समय आसामाजिक तत्वों का शोर शराबा हमेशा होता ही रहता है, जिस कारण विद्यार्थियों का अध्ययन नही हो पाता। जो कॉलेज का छात्र नही है वो भी निडर कॉलेज के अंदर घूमते देखे जा सकते है। छात्राओं के कामन रूम की सफाई, पानी की व्यवस्था की जाए और दरवाजा ठीक किया जाए। अजाध्अजजा के विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही पुस्तकों को शीघ्र वितरण किया जाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 12 वीं उत्तीर्ण छात्रों से पात्रता शुल्क नही वसूला जाए। अभाविप ने उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग प्राचार्य से की है, नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »