बलाई समाज का सोनकच्छ में शंखनाद…..?

715 Views

देवास- सोनकच्छ में  अखिल भारतीय बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुर्व तहसीलदार धर्मराज प्रधान के नेतृत्व में समाज का अभाबलाई समाज का महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह रविवार को नगर की कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया इसमें समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों समाज के अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मराज प्रधान ने अपने मार्मिक ओर धार्मिक उद्बोधन से बलाई समाज के बीच कहा कि कोई भी समाज बुरा नहीं होता केवल व्यक्ति विशेष बुरा हो सकता हैं ना कि कोई समाज,साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा प्रेम ओर प्यार के भाव से ही जीवन यापन करना चाहिए, ना कि ईर्ष्या या द्वैषभावना से उन्होने अन्य समाज जन की भावना पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर बलाई समाज की प्रवक्ता सीमा चौहान ने कहा कि समाज को दिया जा रहा आरक्षण बहुत कम है लेकिन अन्य समाज के लोग इसे कहते हैं कि आप लोगों को आरक्षण है लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि अंबेडकर जी ने हमें आरक्षण नहीं प्रतिनिधित्व दिया है और वह बहुत ही कम है।इस अवसर पर अनेक समाजजनो ने सामाजिक एकजुटता ओर आनेवाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपने ही समाज का नेतृत्व करनेवाले कांग्रेस के सेवाभावी एवं प्रबल दावेदार धर्मराज प्रधान को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए पुरजोर तरीके से समर्थन किया है। कार्यक्रम में पदमश्री पुरस्कार प्राप्त एवं प्रदेश के गौरव एवं टीवी व आकाशवाणी कलाकार प्रह्लाद सिंह टिपानिया भजन गायक भैरू सिंह चौहान महू एवं उनकी मंडली द्वारा कबीर भजन प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में आयोजित धर्मराज प्रधान पहला दिन जवनिया मांगीलाल मालवीय चंद्रशेखर मालवीय मालवीय अमर सिंह मालवीय सीमा चौहान मध्य मोहन मालवीय धर्मेंद्र मालवीय सही समय मौजूद थे।अंत मे जयराज प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »