भावुक ट्वीट के साथ आर पी सिंह ने किया संन्यास का ऐलान
दिल्ली |भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले और कई जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर पी सिंह ने मंगलवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का ओलान कर दिया। ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखकर इस बारे में जानकारी दी।
32 साल के आर पी सिंह ने 13 साल पहले चार सितंबर को ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद ही वह तीनों फॉर्मेट में खेलने लगे थे। साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के कारण भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था|
अपने छह साल के करियर में उन्होंने 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। सिंह ने 14 टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी20 में 15 विकेट अपने नाम किए। अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने साल 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
आर पी सिंह आईपीएल के छह सीजन का हिस्सा रहे जिसमें वो पांच टीमों के साथ जुड़े रहे। छह सीजन के 82 मैचों में उन्होंने 90 विकेट हासिल किए। अपने भावुक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह अपनी इ, पारी का अंत कर रहे हैं और ये करते हुए सभी लोगों को धन्यवाद करते हैं।