जनसुनवाई में बच्चो ने सहायतार्थ राशि दी
देवास| मंगलवार को जनसुनवाई में केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए वार्ड क्रमांक-21 के मिश्रीलाल नगर के रहवासी बच्चों में गोरांग कुमावत, यशराज डाबी, काजल पटेल, उर्वशी पटेल, हर्षिता मंडलोई एवं श्रीमती वीणा महाजन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने क्षेत्र से रुपए एकत्रित कर 5673 रुपए की सहायता राशि सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा को प्रदान की। सीईओ जिला पंचायत ने छोटे बच्चों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा में हम सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के इसी उत्कृष्ट कार्य से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए।
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 110 से अधिक आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।