6 Views

इंदौर। क्षत्रिय राठौर युवा सैना इंदौर जिला अध्यक्ष शुभम राठौर ने सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद राठौर की अनुशंसा पर युवा समाजसेवी निलांशु राठौर को क्षत्रिय राठौर युवा सेना इंदौर जिला का महामंत्री नियुक्त किया। निलांशु राठौर बल्लू ने बहुत ही कम समय में समाजसेवा के कार्यों में महती भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई है। निलांशु राठौर को महामंत्री बनने समाजबंधुओ इष्ट मित्रों ने बधाई दी। उक्त जानकारी क्षत्रिय राठौर युवा सेना जिला इंदौर मिडिया प्रभारी गोलू राठौर ने दी ।
