विश्व पुस्तक मेला में अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र के कविता संग्रह ‘आत्मोत्थानम्’ का विमोचन हुआ

30 Views

नईदिल्ली। सुप्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र की तीसरी पुस्तक ‘आत्मोत्थानम्’ का विमोचन विश्व पुस्तक मेला में आचार्य बालकृष्ण, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी , साहित्यकार ओम निश्चल, डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी एवं सर्व भाषा ट्रस्ट के संचालक केशव मोहन पाण्डेय ने किया।
विमोचन के अवसर पर अखिलेंद्र मिश्र ने अपनी कविता संग्रह ‘आत्मोत्थानम्’ से कविता पाठ भी किया।
दर्शकों के विशेष अनुरोध पर अखिलेंद्र मिश्र ने अपनी कविता ‘हिंदी’, ‘सरस्वती’ और ‘लोकतंत्र’ का भी पाठ किया। अखिलेंद्र मिश्र ने अपनी कविता लोकतंत्र में लोकतंत्र की व्याख्या आध्यात्मिक रूप से की है। सरस्वती कविता सरस्वती नदी पर आधारित है। सरस्वती क्या कहती है अपने बारे में, जो सूक्ष्म है, गुप्त है लेकिन लुप्त नहीं है, इस बात को उजागर करती है यह कविता।
‘हिंदी’ कविता हिंदी भाषा की जो व्यापकता है, वैज्ञानिकता है, भाषा का आध्यात्मिक स्वरूप है उसे दर्शाती है “हिंदी” कविता। तीनों कविताओं का दर्शकों ने ख़ूब रसास्वादन किया।
‘आत्मोत्थानम्’ अखिलेंद्र मिश्र की तीसरी पुस्तक है। उनका पहला कविता संग्रह ‘अखिलामृतम्’ है । दूसरी पुस्तक अभिनय पर आधारित है ‘अभिनय, अभिनेता और अध्यात्म’ है और तीसरी पुस्तक ‘आत्मोत्थानम्’ कविता संग्रह है।
श्री मिश्र एक सिद्ध अभिनेता और रंगकर्मी होने के साथ-साथ अब साहित्य की तरफ़ बढ़ चले हैं।
श्री मिश्र ने अपने अभिनय से दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन तो किया ही है, हम उम्मीद करते हैं कि उनकी यह साहित्यिक यात्रा समाज को और साहित्य को एक नई दिशा देगी।

Translate »