साहित्य सारथी सम्मान से नौ साहित्यकार हुए सम्मानित

41 Views

नई दिल्ली। भारत मण्डपम में लगे विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में मासिक साहित्य ग्राम ने रचनाकारों को साहित्य सारथी सम्मान से सम्मानित किया।
इस सम्मान से सम्मानित लेखकों में रायपुर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार गिरीश पंकज, भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, मुम्बई से भोजपुरी फ़िल्मों में पटकथा लेखक मनोज भावुक, दिल्ली के साहित्यकार अनिल मीत, व्यंग्यकार रणविजय राव, डॉ. लालित्य ललित, उपन्यासकार संदीप तोमर, कवि ताराचंद शर्मा ‘नादान’ एवं लघुकथाकार गिरीश चावला शामिल हैं।
हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल पर साहित्यग्राम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, सह संपादक भावना शर्मा एवं संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन ने सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि साहित्य ग्राम विशुद्ध साहित्यिक समाचारों का पत्र है, जो हज़ारों साहित्य प्रेमियों तक अनवरत पहुँच रहा है।
इस मौके पर डॉ. दिविक रमेश, डॉ. जवाहर कर्णावट, अमेरिकी साहित्यकार इंदरजीत शर्मा, विनय उपाध्याय, अनुराग ढेंगुला, पूर्व विधायक गुड्डन पटेल, कमला सिंह ज़ीनत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »