संस्मय प्रकाशन के 11 लेखक हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

71 Views

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत इंग्लैंड से संचालित इंग्लिश न्यूज़ द्वारा वर्ष 2024-25 की श्रेष्ठ कृतियों के लिए साहित्यकारों को सम्मानित किया गया, उनमें से संस्मय प्रकाशन के 11 साहित्यकारों का चयन भी हुआ है।
संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन व निदेशक भावना शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रकाशित कृतियों में चयनित कृति ‘अनहद नाद’ के लिए डॉ. के. सी. सक्सेना, ‘गुलमोहर’ व ‘गुल्लक’ के लिए डॉ. सुनीता फड़नीस, ‘लहरों से टकराया करता हूँ’ के लिए भगीरथ सिन्हा, ‘कान्हा से द्वारकाधीश’ के लिए उर्मिला मेहता, ‘रंग ज़िन्दगी के’ के लिए सीता गुप्ता, ‘ज़िन्दगी अतरंगी सी’ के लिए श्रीकांत टकले, ‘इक चेहरा ख़्याल में’ के लिए सुनील कुमार नील, ‘आधुनिक काव्य सरिता’ के लिए डॉ. संजू शर्मा, ‘तीसरे कदम की आहट’ के लिए सुषमा व्यास ‘राजनिधि’, ‘नारायणी-एक सुहाना सफ़र’ के लिए राधा गौरांग ‘राधिका’ और ‘मिलकर ग़ज़ल हो जाएंगे’ के लिए डॉ. भावना कुँअर एवं प्रगीत कुँअर का चयन हुआ है। यह सम्मान विश्व पुस्तक मेले में प्रदान किया गया है।’
इंग्लिश न्यूज़ के सम्पादक संजय पंजवानी ने सभी साहित्यकारों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Translate »