इन्दौर। शहर की समान सोसाइटी के नाम की पहचान विश्व स्तर पर है, उक्त विचार समान सोसाइटी के फाउण्डर एवं डायरेक्टर राजेंद्र बंधु शहर के एन. जी.ओ. के साथियों को अभिनव कला समाज के कॉफी हाउस मे एक अनौपचारिक कार्यक्रम मे बताई, श्री बंधु ने कहा कि
देश की जानमानी मीडिया एवं ब्रांडिंग कंपनी ब्रांड हॉन्चोस brand honchos द्वारा देश के सैकड़ों एनजीओं पर गहन शोध के माध्यम से इंदौर की संस्था “समान सोसायटी” को वर्ष 2024 के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ एनजीओ की सूची में शामिल कर INDIAN CSR AWARD के लिए चुना गया। brand honchos के अनुसार समान सोसायटी ने महिलाओं को पुरूष वचस्व वाले तकनीकी रोजगार से जोड़कर पूरे भारत में अनूठा उदाहरण कायम किया है, जि सकी चर्चा विश्व के विभिन्न देशों के सोशल सेक्टर में की जा रही है।
नईदिल्ली में आयोजित एक विशाल समारोह में समान सोसायटी को यह अवार्ड brand honchos की एडिटर-इन-चीफ शिवानी कपूर ने प्रदान किया। पुरस्कार समारोह में देश भर की 100 से अधिक जानीमानी कंपनियों से सीएसआर मैनेजर शामिल थे, जिनमें अडानी फाउण्डेशन, ICICI Lombard, जेके टायर्स, जेके सीमेंट, वेदांता, पीएनबी हाउससिंग फायनेंस प्रा.लि. मुथुड फायनेंस प्रा.लि., कोका—कोला प्रा.लि., रोलेक्सो प्रा.लि., केस्ट्रोल इंडिया, अमेज़न, टाटा पॉवर प्रा.लि., बजाज आटो लिमिटेड आदि प्रमुख है। इस अवसर पर सभी साथियों ने अपनी बात रखी कार्यक्रम मे डॉ. सुरेश उमेश पारेख, अर्चना गोसर, प्रीति सिंगार, संजय वर्मा, विक्रम सिंह बोरदिया,दामोदर पंचाल, संतोष रोपेता,संजय पंचाल, विनोद जाटव,आर्यन सोलंकी विशेष रूप उपस्थित थे आभार एवं संचालन छोटेलाल भारती ने किया ।
‘समान सोसायटी’ को मिले सम्मान पर किया अभिनंदन
57 Views