‘हिजाब पर नहीं लगी रोक तो मैं पानी भी त्याग दूंगी…’, प्रतिबंध की मांग को लेकर जयपुर में पिता संग अनशन पर बैठी मुस्लिम युवती

426 Views

जयपुर। हिजाब को लेकर राजस्थान में माहौल गर्म है। राज्य सरकार तो इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ही रही है, इस बीच श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने वाली युवती तंजीम मेरानी भी प्रतिबंध लगाने को लेकर जयपुर में अनशन पर बैठी हैं।
अनशन पर बैठी तंजीम ने क्या कुछ कहा?
अपने पिता अमीर मेरानी के साथ अनशन कर रही तंजीम का कहना है शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर हर हाल में रोक लगे। उन्होंने इसके लिए लोगों से समर्थन भी मांगा है। तंजीम का कहना है,मैं मुस्लिम समाज से हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शिक्षण संस्थाओं अथवा सरकारी कार्यालय में जाते समय हिजाब पहनूं। शिक्षण संस्थानों में धर्म का प्रचार करने के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाया जाता है। इस कारण शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।’

‘…जारी रहेगा मेरा आंदोलन’

जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने के पास अनशन पर बैठी तंजीम का कहना है कि हिजाब पर प्रतिबंध और नागरिकता संशोधन कानून व समान नागरिक संहिता लागू करने तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा। यदि शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो मैं पानी भी त्याग दूंगी।’

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के हिजाब पहनकर अपने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मुस्लिम छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सुभाषचौक पुलिस थाने के बाहर उनके विरोध में प्रदर्शन किया था।

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक बयान में कहा था कि हिजाब पहनकर स्कूल, कालेज में नहीं आना चाहिए। दिलावर ने हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर अधिकारियों की कमेटी बनाई है। प्रदेश के कृषिमंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हिजाब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की वकालात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »