● राजेश शर्मा
नई दिल्ली – ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफ़ी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग में आज 35 ओवर का 6वां मुकाबला पीतमपुरा परमार्थ क्रिकेट मैदान पर बोस्को क्रिकेट अकादमी व जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
टोस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोस्को क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी टीम ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में सफलता प्राप्त की और काँटे के मुकाबले में एक विकेट से अपना मुकाबला जीता।
जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी के महिम सहगल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा इश्मीत सिंह ने 33 रन, इशांन पाठक 2/23, प्रणय शर्मा 2/21, मुस्तफा 2/24, गारविन बेंदरे ने 1/8 रनों का योगदान दिया।
आज के मैन ऑफ़ द मैच रहे महिम सहगल, प्रणय शर्मा को फ़ाइटर ऑफ़ द मैच तथा इश्मीत सिंह को इंपेक्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया जिन्हें आज के मुख्य अतिथि रहे एक्सइटेल वाईफाई के मोहित व गोरव चुघ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पराजित टीम बोस्को क्रिकेट अकादमी की तरफ़ से तारुष सचदेवा ने आज सर्वाधिक 33 रन बनाए ,वहीं विख्यात बाधवर ने 29 रनों का योगदान दिया।