धार। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में भी परिवर्तन हो गया। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद लगातार परिवर्तन की अपेक्षा की जा रही है, ऐसे में धार में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी का इस्तीफ़ा भी चौकाने वाला है।
वैसे तो श्रीमती त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर यह लिखा कि ‘परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है। आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि म प्र महिला कांग्रेस, धार जिले के लिए सर्वथा उपयुक्त, अनुभवी एवं निष्ठावान सक्रिय महिला कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करेगी। कार्यकर्ता के रूप में महिला सशक्तिकरण हेतु मेरे प्रयास पूर्वानुसार अनवरत जारी रहेंगे।’
परंतु इसके बाद ही श्रीमती त्रिवेदी की डीपी में रामलला का चित्र लगाया और लगातार राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संबंधित पोस्ट कर रहें है। वैसे भी राममय माहौल में क्या भाजपा, क्या कांग्रेस, सभी राम आराधना में रत है। पर कयास यह भी है कि धार जिला कांग्रेस भी कमजोर होने लगी है।