आर.के. पुरम में स्थित रामजस अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में आरबीसीएल समापन एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया

996 Views

(राजेश शर्मा, दिल्ली)

दिल्ली। सहपाठ्यचर्या  क्रियाकलापों को ध्यान में रखकर रामजस फ़ारउंडेशन के तत्वावधान में आर. के. पुरम में स्थित रामजस अंतरराष्ट्रीय विद्यालय प्रतिवर्ष आरबीसीएल नामक खेल महोत्सव मनाते हुए आ रहा है। यह 27वाँ खेल महोत्सव है। कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशिका रचना पंत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली शिक्षा निदेशालय के निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने  उपस्थित शिक्षार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि हमें छात्रों के  सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ने के साथ- साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराना चाहिए, साथ ही, अभिभावकों को संबोधित करने के क्रम में कहा कि हमें छात्रों को मोबाइल आदि उपकरणों का प्रयोग केवल अध्ययन के लिए ही देना चाहिए अन्यथा वह छात्रों के जीवन के लक्ष्य में बाधा बन सकता है। आरबीसीएल के समापन के इस अवसर पर श्री राजनाथ गुप्ता  अध्यक्ष रामजस फ़ाउंडेशन, शिक्षा उप-निदेशक जिला एसडब्ल्यू- संजय चतुर्वेदी, डीडीई ज़ोन 19 डॉ. राजबीर सिंह और श्री हर्ष गुप्ता प्रबंधक रामजस इंटरनेशनल स्कूल के समादारणीय व्यक्तित्व उपस्थित थे। इनके हस्तकमलों के द्वारा सभी विजयी छात्रों को शुभाशीष  एवं प्राप्त स्थानानुसार पुरस्कृत किया गया। शिशु वर्ग में जी.डी. गोयंका के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार बालिका शिशु वर्ग में क्वीन वैली स्कूल द्वारका के छात्रों ने बाज़ी मारी। बाल कनिष्ठ वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका कनिष्ठ वर्ग में जी.डी. गोयंका वसंतकुंज के छात्रों को प्रथम स्थान मिला। निर्देशिका रचना पंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए  कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। तभी भारत सरकार क्रीड़ा के क्षेत्र में अनेक कार्य करती है तथा ‘खेलेगा भारत तो बढ़ेगा भारत’ इत्यादि स्लोगन भी देती है। इसलिए हम हर साल आरबीसीएल नामक बास्केटबॉल खेल महोत्सव का आयोजन करते हैं। इस साल 160  विद्यालयों से प्रतिभागी आए थे, हम चाहते हैं कि अग्रिमवर्ष 200 से अधिक विद्यालय से छात्र आएँ और अपने खेल कौशल के द्वारा सभी को आह्लादित करें। धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में प्राचार्या सुश्री ऋचा शर्मा ने छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य अपने अग्रिम वर्ष के लक्ष्य को सामने रखते हुए व्यक्त किया कि मैं आज छात्रों को पुरस्कृत करते हुए बहुत प्रसन्न हूँ। क्रीड़ा के साथ-साथ हमारे विद्यार्थी अध्ययन में बहुत अग्रणी हैं इसलिए मैं चाहती हूँ कि वे सब सीबीएसई की परीक्षा में सभी विद्यालयों में अव्वल रहें।

Translate »