1,624 Views
कुक्षी। नवरात्र महापर्व के दौरान नगर में विभिन्न स्थानों पर गरबे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं से लेकर माता-बहनें भी गरबा करती है। ऐसी स्थिति में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष अधिकारी, पुलिस थाना कुक्षी का बैच दिया है जिसे लगाकर समिति के सदस्य गरबा पाण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था मेम स्वयं सहभागी होकर पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
समिति के सदस्यों में डॉ. निर्मल पाटीदार, भूपेन्द्र वर्मा, आशीष परसाई, राजेन्द्र गुप्ता, सचिन भावसार, राकेश गुप्ता, गोपाल भावसार, गोपाल राठौड, महीमाराम पाटीदार, ओपी पाटीदार, सहदेव पाटीदार, हर्षित मुकाती, मुकेश पाटीदार, गौरव ब्रजवासी, रवि ब्रजवासी आदि मौजूद रहें।