शत प्रतिशत मतदान के लिए छात्राओं ने लिया संकल्प,

265 Views

सजग मतदाता – सजग राष्ट्र
अंकल – आंटी मान भी जाना, वोट डालने फौरन जाना

कुक्षी। विधानसभा के आम चुनाव की तारीख 17 नवम्बर जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है प्रशासनिक स्तर पर मतदान केन्द्रों पर शत- प्रतिशत मतदान हो सके इस कवायद को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत के मार्गदर्शन में वोट प्रतिशत बढ़ाने व शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 198 में भी स्वीप प्लान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है । इसी तारतम्य में कुक्षी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्वीप नोडल अधिकारी व जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला , विधानसभा कुक्षी के रिटर्निग ऑफिसर आर. सी. खतेड़िया , सहायक संचालक आनन्द कुमार पाठक , विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने संस्था की बालिकाओं द्वारा बनाए गए पोस्टर चार्ट की भूरी- भूरी प्रशंसा की । बालिकाओं ने संस्था के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिर्वी , विनय खामगांवकर , श्रीमती वर्षा साधु , अब्दुल वहाब खत्री , महेश वास्के सहित संस्था के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सजग मतदाता-सजग राष्ट्र , वोट फॉर बेटर इण्डिया , अंकल – आंटी मान भी जाना – वोट डालने फौरन जाना जैसे स्लोगन लिखकर अपने आकर्षक चार्ट बनाए । चार्ट प्रदर्शन के अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व तहसीलदार कुक्षी एवं डही सहदेव मोरे व काशीराम वास्कले , सीईओ एस.डी. माधवाचार्य , नायब तहसीलदार जागरसिंह रावत , प्राचार्य अनिल कुमार दलाल , बीआरसीसी कुक्षी व निसरपुर सीताराम डावर व विजय कुमार शुक्ला , प्राचार्य बिशनसिंह बघेल , निर्वाचन शाखा प्रभारी जीवन अलावा , रामसिंह गवली , बीएसी मुकेश पाटीदार , शिवराम पाटीदार , हीरा मंडलोई , सचिन मालवीया , मोहनलाल परमार , आनन्द पाण्डेय , प्रतापसिंह मुझाल्दा , नीतेश गोयल , दीपक मालवीया , जगदीशचन्द्र गुप्ता राजेश सोनी , श्रीमती सरोज डावर , श्रीमती अंजली राठौर सहित अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित थे । अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हाथ में तख्तियां लेकर शत- प्रतिशत मतदान की अपील भी की गई । जिला स्वीप नोडल अधिकारी बृजकांत शुक्ला व रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम आर.सी. खतेड़िया ने उपस्थित छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने घर – परिवार के मतदाताओं के साथ ही अपने निवास क्षेत्र के आसपास के मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवम्बर शुक्रवार को ज़िद है कि हम मतदान कराएंगे इस संकल्प भाव के साथ अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें । उक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी मनोज दुबे के साथ मीडिया प्रभारी मनोज साधु व इरफ़ान मंसूरी ने दी ।

Translate »