दादाजी ने एक ही बात सिखाई, ये कभी मत सोचना कि तुम एक स्टार के बेटे हो – राजवीर देओल

114 Views

जय सिंह रघुवंशी

हिंदी सिनेमा में राजश्री प्रोडक्शंस की पहचान एक ऐसी फिल्म निर्माण कंपनी के रूप में रही है जिसकी फिल्में दर्शक बिना किसी सोच विचार के पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। कंपनी को फिल्में बनाने और वितरित करते 76 साल हो चुके हैं और पहली बार इस कंपनी की किसी फिल्म में एक साथ तीन स्टार किड्स लॉन्च होने जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की कामयाबी का जश्न अपने पिता धर्मेंद्र के साथ अमेरिका में मना रहे सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल इसी राजश्री प्रोडक्शंस की नई फिल्म ‘दोनों’ से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा और निर्देशख सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। राजवीर से ‘अमर उजाला’ की एक खास बातचीत…

फिल्म ‘दोनों’ में आपका चयन कैसे हुआ?
मुझे पता चला था कि सूरज बड़जात्या जी के बेटे अवनीश एक कहानी पर काम कर रहे हैं और नए लोगों के साथ फिल्म बनाना चाह रहे हैं। मैंने कास्टिंग डायरेक्टर के जरिये अवनीश बड़जात्या से संपर्क किया। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई जो मुझे बहुत पसंद आई। इस फिल्म के लिए मेरा तीन बार ऑडिशन हुआ और फिर मेरा चयन हो गया। इसके बाद ही ये बात मैंने अपने डैड (सनी देओल) और दादा जी (धर्मेंद्र) को बताई।

आप के दादा धर्मेंद्र ने राजश्री की फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ में काम किया है। उन्होंने कोई गुरुमंत्र जैसा कुछ दिया?
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना। तुम्हें अपने पिता और चाचा से हटकर एक अलग पहचान बनानी है। कभी यह मत सोचना कि वह तुम्हारी मदद करेंगे। फिल्मी माहौल के प्रभाव में कभी मत आना। चुपचाप अपना काम करते रहो। दिमाग में यह बात बिलकुल भी मत लाना कि तुम्हारे दादा, डैडी, चाचा और भाई पहले से फिल्मों में हैं तो इसका फायदा मिलेगा। तुम्हें खुद अपनी एक अलग पहचान अपने बलबूते पर बनानी हैं, एक आम इंसान की तरह। तुम्हारे मन में यह बिलकुल भी ख्याल नहीं आना चाहिए कि तुम स्टार के बेटे हो।’

Translate »