कुक्षी:शिव आराधना के पावन पवित्र श्रावण माह के पर्व पर नगर के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री आई माता मंदिर में “भायल परिवार” द्वारा स्वर्गीय माताश्री सुखी बाई भायल की पुण्य स्मृति में श्रद्धा व आस्था का भाव लेकर सप्त दिवसीय संगीतमय “श्री शिव महापुराण” कथा अमृत का आयोजन किया जा रहा है।प्रकाश भायल ने बताया कि अधिकमास के अवसर पर माताश्री की स्मृति में पंडित घनश्याम चाष्टा के मुखारविंद से 21 से 27 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा अमृत का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा प्रात 10 बजे श्री आई माता मंदिर से प्रारंभ होकर छोटी हताई,महात्मा गांधी मार्ग,बड़ी हताई होते हुए श्री आई माता मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में मुख्य यजमान सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे।यात्रा के मंदिर पहुचनें पर मुख्य यजमान ने पोथी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी तत्पश्चात कथा की शुरुआत हुई।कथावाचक पण्डित श्री चाष्टा ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का बखान भजनों के माध्यम से किया।इस अवसर पर भायल परिवार,सीरवी समाज सकल पंच,सामाजिक संगठन,महिला मंडल,समिति के पदाधिकारी,युवा,बुजुर्ग के साथ समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्व. माताश्री सुखी बाई भायल की स्मृति में कलश यात्रा के साथ कथा की हुई शुरुआत
246 Views