काव्य कुँअर और काव्य दीप सम्मान समारोह सम्पन्न

500 Views

संघर्ष का दूसरा नाम कविता- सूर्यपाल सिंह

शब्दों की विरासत है कविता – डॉ. प्रेरणा ठाकरे

इन्दौर। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा काव्य कुँअर व काव्य दीप सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को इन्दौर प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि केरला स्टोरी के पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह रहे, विशेष अतिथि अरविंद तिवारी व मुस्कान भारतीय, नरेन्द्र पाल जैन रहे।

अतिथि स्वागत प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, मातृभाषा उन्नयन संस्थान की कोषाध्यक्ष शिखा जैन, डॉ. नीना जोशी, नितेश गुप्ता, अतुल तिवारी, मणिमाला शर्मा व आशीष तिवारी ने किया। स्वागत उद्बोधन डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ ने दिया।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे को स्वर्णाक्षर सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंचीय कवियों में राहुल कुम्भकार, ब्यावरा, शिवांगी शर्मा, भोपाल, आरती अक्षय गोस्वामी, देवास, आयुषी भण्डारी, इंदौर, अक्षत व्यास, कन्नौद,दामोदर वीरमाल, महु, मुस्कान राज, इंदौर, शिवा इन्दौरी, इंदौर, सचिन सावन, शाजापुर, नवीन कुमार नीर, बांधवगढ़, मनीष गोस्वामी, राजगढ़, गीतांजलि कश्यप, उज्जैन, रोहित शर्मा, इन्दौर, मौसम कुमरावत, बेंगलुरू, समर्थ भावसार, उज्जैन, आशीष पँवार, इंदौर, गोपाल गर्वित, देपालपुर, निहारिका प्रजापति, इंदौर, अंशुक द्विवेदी, इंदौर, वैष्णवी मीणा, इंदौर को काव्य दीप सम्मान से सम्मानित किया गया।

काव्य कुँअर में नीलम तोलानी, हर्षित मालाकार, पंकज प्रजापत ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन मिष्ठी अरुण ने व आभार गौरव साक्षी ने माना।

आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पद्मा सिंह, माया बदेका, डॉ. रविन्द पाठक, मुकेश तिवारी, डॉ. दीप्ति मसंद शर्मा, जय सिंह रघुवंशी, अतुल ज्वाला, एकाग्र शर्मा, अमित अभ्यंकर आदि मौजूद रहे।

Translate »