354 Views
इन्दौर। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय पर वरिष्ट फ़िल्म अभिनेता चन्की पाण्डेय और द केरला स्टोरी के पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह का सम्मान अध्यक्ष मुस्कान भारतीय ने किया।
फ़िल्मी दुनिया में उम्दा दखल रखने वाले अभिनेता चन्की पाण्डेय में अनमोल मुस्कान द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की।
इसी तरह सूर्यपाल सिंह ने मुस्कान भारतीय के व्यक्तित्व और कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि ‘संघर्षों से निखरी प्रतिभा है जो प्रेरणास्पद है मुस्कान भारतीय।’
इस अवसर पर राकेश यादव, जय सिंह रघुवंशी, सोना जैन, यशपाल जैन, आशीष तिवारी मौजूद रहें।