इन्दौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 55 वाँ प्रांत अधिवेशन राजा भोज की नगरी धार में संपन्न हुआ जिसमें मालवा प्रांत के 17 जिल से कुल 934 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । अधिवेशन के अंतर्गत 24 दिसंबर को हुतात्मा बख्तावर सिंह प्रदर्शनी उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी एवं विशेष अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष मनीष दुबे रहे। अधिवेशन के प्रथम दिन सर्वप्रथम ध्वजारोहण , प्रास्ताविक मंत्री प्रतिवेदन एवं निर्वाचन सत्र रहा, जिसमें तत्कालीन प्रांत अध्यक्ष द्वारा प्रास्ताविक भाषण तथा तत्कालीन प्रांत मंत्री द्वारा वर्ष के कार्यक्रमों एवं अभाविप के कार्यों का मंत्री प्रतिवेदन रखा गया , इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अधिवेशन में सत्र 2023 24 हेतु नवीन प्रांत अध्यक्ष तथा प्रांत मंत्री का निर्वाचन किया गया इस वर्ष हेतु प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया तथा प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार को निर्वाचित किया गया । अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन नितीश भारद्वाज एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत द्वारा किया गया । इस अधिवेशन में दो प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें प्रथम प्रस्ताव “वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य के निमित्त रहा इस प्रस्ताव के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुछ प्रमुख मांगें सरकार के समक्ष रखी, जिसमें बायोमैट्रिक अटेंडेंस के संबंध में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में अपर्याप्त अधोसंरचना तथा शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी परिषद ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अवांछनीय बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। प्रदेश के कई विश्वविद्यालय को महाविद्यालय में ICAR ( Indian council of Agricultural research ) की पूर्व अनुमति के बिना कृषि कोर्सेस चलाए जा रहे हैं अतः इन पर त्वरित प्रभाव से रोक लगनी चाहिए साथ ही कृषि शिक्षा में जैविक कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों को सम्मिनित किया जाना चाहिए। उज्जैन पीएचडी घोटाला जो शिक्षा क्षेत्र के लिए चिंतनीय विषय है इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की साथ ही ऐसे सभी मामलों की तुरंत जांच करके उन पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग प्रदेश सरकार द्वारा की गई । प्रस्ताव क्रमांक -2 “प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य इस विषय पर रहा जिसमें इस प्रस्ताव के अंतर्गत लव जिहाद , नशे का कारोबार संबंधी समस्याओं को रखा गया साथ ही खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेसिक सुविधा प्राप्त हो ऐसी मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखी गई। इसके अतिरिक्त इस अधिवेशन में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान का विशेष भाषण रहा जिसमें उन्होंने स्वावलंबी भारत ” इस विषय पर अपने विचार रखें।
अधिवेशन में शोभायात्रा भी निकाली गई जो धार नगर के प्रमुख क्षेत्रों से निकली । साथ ही इस शोभायात्रा के पश्चात खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्र नेताओं ने प्रदेश के प्रमुख विषयों पर अपने विचार रखें अधिवेशन के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई जिसमें आगामी 12 जनवरी अर्थात युवा दिवस को अधिक से अधिक कैंपस में युवा दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही इस वर्ष मालवा प्रांत में बड़े छात्र सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जो 12 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगा इसके अतिरिक्त अंतर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन ( seil ) के तहत पूर्वोत्तर भारत से इंदौर तथा उज्जैन महानगर में विद्यार्थी आएंगे जो फरवरी माह में इंदौर तथा उज्जैन की सांस्कृतिक धरोहर को जानेंगे इसके अतिरिक्त अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां विद्यार्थी जनजाति क्षेत्रों में जाकर उनकी संस्कृति का अनुभव करेंगे । इसके अतिरिक्त निधि संग्रहण अभियान प्रांत में फरवरी माह में चलाया जाएगा । 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रांत में किया जाएगा।
मार्च माह में अमृत महोत्सव कार्यक्रम इंदौर महानगर में आयोजित किया जाएगा साथ ही प्रांत कार्यकारिणी बैठक ( मालवा प्रांत ) अप्रैल माह में किया जाना सुनिश्चित किया गया।
अधिवेशन के अंत में नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई साथ ही समारोप भाषण मालवा प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी द्वारा दिया गया।