352 Views
नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 से 29 दिसंबर 2022 तक चलेगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान रचनात्मक बहस और विधायी कार्य व अन्य मदों पर चर्चा के लिए तत्पर हैं।
भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत आज हैदराबाद में आए जोशी ने भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी और जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि भाजपा का समर्थन करने वालों को भी धमकाने की कड़ी निंदा करता हूं।