हिन्दी प्रचार में नाट्यमंच और चलचित्र का योगदान महत्त्वपूर्ण- अर्श परमिंदर शाह
दिल्ली। हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली इकाई द्वारा हिन्दी महोत्सव 2022 का शुभारंभ वजीरपुर कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में माँ हिन्दी का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वेब सीरीज अभिनेता अर्श परमिंदर शाह, विशेष अतिथि प्रणीता जी सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चावला, सुरभि सप्रू मौजूद रहे।
सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया। भावना शर्मा ने संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि ‘अलग-अलग रहन सहन, वेशभूषा एवं खानपान होने के बावजूद हिन्दी नि:संदेह रूप से देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम करती है।’
मुख्य अतिथि वेब सिरीज़ चलचित्र अभिनेता अर्श परमिंदर शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘हिन्दी भाषा की अभिवृद्धि में चलचित्र व नाट्य मंच का बड़ा योगदान रहा है, जिसके कारण ग़ैर हिन्दी भाषी क्षेत्रों में भी हिन्दी की उपयोगिता बढ़ी है। लेकिन हिन्दी भाषा में नित अंग्रेज़ी शब्दों के प्रयोग पर उन्होंने अपनी चिंता ज़ाहिर की।’
विशेष अतिथि व अरुनाभा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक
प्रणिता जी ने कहा कि ‘हिन्दी के विकास के लिए कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्था में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग किया जाए। हिन्दी के विकास के लिए हर क्षेत्र के लोगों का सहयोग ज़रूरी है।’
आयोजन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों सहित सुरभि सप्रू, विकास, रवि आदि उपस्थित रहे एवं आभार गिरीश चावला ने माना।
संस्थान द्वारा सितम्बर माह में प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर हिन्दी भाषा प्रचार संबंधित आयोजन कर हिन्दी भाषा के प्रति जनजागृति किया जाएगा। ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से विभिन्न आयोजन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में देश के प्रत्येक राज्यों को संस्थान द्वारा जोड़ा जा रहा है।