लापरवाह इंदौर रेलवे जंक्शन,
(ख़बर हलचल न्यूज़, इन्दौर)
इंदौर । देशभर में कोरोना लगातार फैल रहा है और उसमें भी इंदौर हॉटस्पॉट बना हुआ है, ऐसे में इंदौर रेलवे जंक्शन लगातार लापरवाही का अड्डा बना हुआ है।
स्टेशन के चार नम्बर प्लेटफ़ार्म, जहाँ से महाराष्ट्र, दिल्ली, इत्यादि सभी ट्रेन जाती हैं और यहाँ पर न तो सेनेटाइज़र की व्यवस्था, न ही तापमान जाँचने की सुविधा है, न ही मास्क इत्यादि के लिए कोई जाँच केंद्र बना है।
यात्रियों की आवाजाही बनी हुई है। ऐसे में घोर लापरवाही से हज़ारों यात्री कोरोना की चपेट में आ भी सकते हैं।
रेलवे के ज़िम्मेदार अधिकारी भी इस अव्यवस्था के बारे में कुछ बोलने से बचते रहे। बीते दिनों हुई वीडियो कॉन्फ़रेंस में भी यह बात उठी थी कि रेलवे स्टेशन पर इस तरह की अव्यवस्था है और वहाँ यात्रियों के लिए सेनेटाइज़र, तापमान या ऑक्सीज़न जाँचने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है, बावजूद इसके अब तक रेलवे कोई प्रबंध नहीं जुटा सका।
इसका गंभीर परिणाम यात्रियों को भी भुगतना पड़ सकता है।