राजाभाऊ महांकाल विकास समिति(आवास नगर) द्वारा जन सहयोग से लगातार 23 दिनों से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है

480 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव

भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज गुरुवार को अग्निबाण के संवाददाता, वरिष्ठ पत्रकार श्री तरुण मेहता जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर संस्था को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट्स बनाये। इस अवसर पर उनके साथ पत्रकार चेतन योगी, मयूर व्यास,अमित बागलीकर, हर्षद मेहता, लखन पंवार, कासिम भाई, रईस भाई ने भी सहयोग प्रदान किया
इस अवसर पर समिति के शंभु अग्रवाल, हुकमसिंह चावड़ा, सतीश अग्रवाल, नरेंद्र टांडी, हरीश कौल, नावेश सोनी,घनश्याम अहिरवार, रेखा सोलंकी, अर्जुन पवार, महेश नागर, भम्मू दरबार, कामन्त मिश्रा,सुरेंद्र गायकवाड़, पंकज शर्मा,अमित अहिरवार, कानू दरबार, हर्षित विश्वकर्मा, शरद वर्मा,रोहित शर्मा सभी कार्यकर्ताओं ने श्री मेहता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी……– शंभु अग्रवाल

Translate »