कोरोनाकीजंगकर्मवीरोंकेसंग प्रेरणादायी कहानी, लॉकडाउन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बन रही है दया एवं त्याग की मूर्ति

391 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिला के घर जाकर कर रही प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण
परिजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दे रहे धन्यवाद

वर्तमान में कोरोना वायरस का संकट चारों ओर छाया हुआ है इस संकट की घड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता सोलंकी त्याग एवं दया की मूर्ति बन कर सामने आई है।
टोंकखुर्द परियोजना के ग्राम फतेहपुर खेड़ा स्थित आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता अनिता सोलंकी को जब यह विदित हुआ कि गांव में एक गर्भवती महिला ( अनिता बलराम ) ऐसी है, जिसका प्रथम प्रसव है तथा घर में पति व ससुर के अतिरिक्त अन्य कोई महिला सदस्य नहीं है तथा लॉकडाउन के चलते वह अपने मायके भी नहीं जा सकी है। इस पर आंगनवाडी कार्यकर्ता ने उक्त निर्धन गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व देखभाल एवं खानपान का पूरा जिम्मा स्वयं ले लिया । कार्यकर्ता अनिता सोलंकी ने सर्वप्रथम उक्त गर्भवती महिला के खानपान के प्रबंध हेतु खाद्यान्न ( आटा, दाल, दलिया, सोया बड़ी व गुड़ आदि ) अपनी ओर से उक्त गरीब महिला को सहायता के रूप में दिया। उसकी प्रसव पूर्व तैयारी कर खानपान के बारे में समझाईश दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपना मोबाईल नम्बर उक्त गर्भवती महिला व उसके पति को दिया , ताकि किसी भी जरूरत के समय वह आंगनवाडी कार्यकर्ता से तत्काल सम्पर्क कर सके । साथ ही गर्भवती महिला के पड़ोस की दो जिम्मेदार महिलाओं को गर्भवती महिला का पर्याप्त ध्यान रखने हेतु समझाईश दी गई । आंगनवाडी कार्यकर्ता अनिता सोलंकी ने अपनी बीएससी नर्सिंग की छात्रा पुत्री ( विजयलक्ष्मी सोलंकी ) से भी गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व परीक्षण कराया गया तथा संतुलित आहार व आयरन टेबलेट के सेवन एवं पर्याप्त विश्राम की सलाह दी गई तथा उसका वजन किया गया। साथ ही स्वयं उक्त गर्भवती महिला के सतत् सम्पर्क में रहना सुनिश्चित किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा कोरोना संक्रमण काल व लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में गर्भवती महिला की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति को देखकर सेवा भावना से किया गया उपरोक्त कार्य अनुकरणीय है। उनके इस अनुकरणीय कार्य के लिए परिवार जन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की प्रशंसा कर रहे हैं।

Translate »