वुहान। कोरोना के किलर वायरस का गढ़ रहे चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का शून्यकाल शुरू हो गया है। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि बुधवार को हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि चीन के अन्य इलाकों में 34 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग चीन के बाहर से आए हैं। हालांकि चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना से मौत के 8 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 6 लोग वुहान के रहने वाले हैं। चीन में जो बाहर से 34 मामले सामने आए हैं, उनमें से 21 बीजिंग में हैं। इसके साथ ही चीन में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 80,928 हो गई है। कोरोना से अब तक 3245 लोग मारे गए हैं। वुहान में एक भी मामला सामने नहीं आने से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि कोरोना चीन से विदा ले रहा है। वुहान और हुबेई प्रांत 23 जनवरी से बंद हैं। हालांकि अब सरकार ने वहां कई उद्योगों और कारोबारों को बहाल करने की योजनाएं शुरू कर दी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित रहे वुहान में मात्र एक केस सामने आया है। इससे पहले फरवरी महीने में जब हुबेई प्रांत में यह वायरस अपने चरम पर था तब एक दिन में हजारों मामले सामने आते थे। अब यह आंकड़ा एक पर पहुंच गया है।
वुहान हुबई प्रांत में ही स्थित है। वुहान में करीब 1 करोड़ 10 लाख लोग रहते हैं। उन्हें 23 जनवरी से बहुत कठिन परिस्थिति में अलग-थलग होकर जीवन गुजारना पड़ रहा है। बाद में पूरे हुबई प्रांत को ही लॉकडाउन कर दिया गया। हाल ही में हुबई प्रांत के कुछ हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। तब चीन ने कहा था कि उसने वायरस के प्रसार पर काबू पा लिया है। यही नहीं चीन में अब छोटे शहरों में स्वस्थ लोगों को काम पर जाने या अपने गृहराज्य जाने की छूट दी जा रही है। हालांकि चीन के बाहर से आ रहे लोगों ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हर दिन 20 हजार लोग चीन आ रहे हैं। चीन के 10 प्रांत और शहर बाहर से आ रहे लोगों को अनिवार्य रूप से क्वरेंटीन में भेज रहे हैं। इस घातक विषाणु से विश्व भर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 8900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक चीनी विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि कोरोना दोबारा से अटैक कर सकता है और सतर्क रहने की जरूरत है। चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अगर अगले 14 दिनों तक वुहान से कोरोना से संक्रमण का कोई मामला नहीं आता है तो वहां से लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है। हालांकि कोरोना का वायरस दोबारा हमला न करे इसके लिए बचाव उपाय जारी रहेंगे। पूरे चीन में अब लोगों में इस बीमारी का स्थानीय संक्रमण कम हो रहा है।
वुहान में कोरोना वायरस का शून्यकाल, पहली बार कोई नया मामला नहीं
879 Views