इटली में लगातार तीसरे दिन 300 से ज्यादा मौतें, सैंकड़ों भारतीय छात्र फंसे

894 Views

रोम, एजेंसियां। चीन के बाद कोरोना वायरस (COVID-19) से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इटली में कोरोना से लगातार तीसरे दिन 300 से ज्यादा मौतें हुई हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 345 लोगों ने दम तोड़ दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इसी बीच इटली में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि 300 से ज्यादा भारतीय छात्र रोम और इसके आस-पास के इलाके में फंसे हुए हैं। पिछले सप्ताह के अंत में उनकी टेस्ट की गई है और रिपोर्ट का इंतजार है। लॉक-डाउन के बावजूद सीमित संसाधनों के भीतर हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि इटली में इससे पहले रविवार को 368 मौतें और सोमवार को 349 मौतें हुईं । अभी तक यहां मरने वालों की संख्या 2,503 हो गई है। देश में मरीजों की संख्या 27,980 से बढ़कर 31,506 हो गई है। 2,060 लोग आईसीयू में हैं। 

Translate »