कोरोना का असर : रेलवे ने बढ़ायी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, 250 स्टेशनों पर अब देने होंगे 50 रुपये

611 Views

मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से तो सख्त एहतियाती कदम उठाये ही जा रहे हैं, लेकिन रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए गजब का तरीका अख्तियार किया है. मंगलवार को पश्चिम क्षेत्र के मुंबई समेत छह डिवीजनों के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी मंगलवार से ही लागू होगी.भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम क्षेत्र के छह डिवीजनों के 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन छह डिवीजनों के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा किया गया है, उनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिवीजन के स्टेशन शामिल हैं.प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफे को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग-बाग अधिक कीमत होने की वजह से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर एकत्र न हो सकें.

Translate »