12 फरवरी को राज्य स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन …

509 Views

न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा आयोजन

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा राज्य स्तरीय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह 12 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना एवं निःशक्तजन विवाह योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 48 हजार रुपए, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वर-वधु दोनों के दिव्यांग होने पर 1 लाख 48 हजार रुपए, वर या वधु में से एक के दिव्यांग एवं एक के सामान्य होने पर 2 लाख 48 हजार रुपए, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत वर या वधु दोनों दिव्यांग के साथ किसी एक के सामान्य वर्ग एवं एक अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर 3 लाख लाख 98 हजार रुपए, वर या वधु में से एक दिव्यांग या किसी एक के सामान्य और दूसरा अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर 4 लाख 98 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, म.प्र. मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समग्र आईडी, पासपोर्ट फोटो देने होंगे।

Translate »