इंदौर। थाना हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 4-5 बदमाश चोरी एवं लूट के मोबाइल लिए खडे है। पुलिस को पता चला कि वे मोबाइल बेचने की नियत से चौराहे के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से आरोपी दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी न्यू खातीपुरा, दीपक उर्फ टुल्ला निवासी गौरी नगर, राहुल माथने निवासी रुस्तम का बगीचा, किशन बेलवंश निवासी गौरी नगर के साथ 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा । इनके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि शहर के परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजयनगर, हीरानगर व एमआईजी थाना क्षेत्र से राहगीरों से लूटे । बदमाशों ने कई दुकानों और गुमटियों से चोरी किए गए 42 मोबाइल फोन जब्त करने में पुलिस को सफलता मीली। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 411,413,379,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट के अपराध दर्ज है। कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय, उनि एमएल अहिरवार, पंकज सिंह, राजाराम जाट,
सुनील बाजपेयी,अजीत यादव, महेंद्र सिंह की भूमिका रही।
राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले 5 बदमाश धराए… आरोपियों से 42 मोबाइल बरामद
487 Views