569 Views
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन कोचों के भीतर उच्च गति वाली नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की। दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर छह मेट्रो स्टेशन हैं और इस कोरिडोर पर आठ ट्रेनें चलती है। दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस सुविधा की शुरुआत एक चलती ट्रेन में की। डीएमआरसी इस सेवा को लाइन एक से छह तक बढ़ाने की योजना भी बना रही है। ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाईफाई सेवा पहले से उपलब्ध है।