होशंगाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को तुमकारु (कर्नाटक) में होशंगाबाद जिले की महिला किसान कंचन वर्मा और शिवलता मेहताे को गेहूं और चना में अच्छी उत्पादकता के लिए सम्मानित करेंगे। दोनों किसान परिवार के साथ तुमकारु पहुंच गए हैं। यह पुरस्कार क्रमश: 2016-17 और 2017-18 के लिए दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री महिला किसानों को प्रगतिशील किसान कृषि कर्मण अवार्ड एवं 2 लाख रु. देकर सम्मान करेंगे। साथ ही, प्रदेश सरकार को कृषि कर्मण अवार्ड दिया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 करोड़ रुपए की राशि भी दी जाएगी।
कंचन : फसल अवशेषों को जलाते नहीं हैं, उन्हें खेत में सड़ाकर खाद बना लेते हैं
सोमलवाड़ा की किसान कंचन वर्मा का खेत नानपुर खुर्द में है। इन्होंने प्रति एकड़ 44 क्विंटल गेहूं पैदा किया। जिले की औसत उत्पादकता 35-36 क्विंटल है। उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया उनके खेत में गेहूं फसल खड़ी थी और वहां मक्का के भुट्टा सड़े हुए पड़े मिले। यानी वे फसलों के अवशेष को फेंकने के बजाय वहीं छोड़ देते हैं जो सड़ने के बाद खाद का काम करते हैं। खेत में बैलों या ट्रैक्टर के बजाय एक-एक दाना हाथ से रोप और 8 से 10 इंच की पर्याप्त दूरी भी रखी। इससे बीज भी कम लगा। वैज्ञानिक कहते हैं कि प्रति एकड़ 40 किग्रा से ज्यादा बीज नहीं डालना चाहिए। मैंने देखा है कि जिले में कई किसान प्रति एकड़ एक-एक क्विंटल बीज डाल देते हैं जो कि सही नहीं है।
इन 4 तरीकों से हुआ रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन, सामान्य से 10 क्विं. ज्यादा
बोवनी : धान के पौधे की तर्ज पर पर्याप्त दूरी पर गेहूं दाना बोया, एक बीज के 40 से 50 तक कूचे बनने से बड़ा उत्पादन
बीज : प्रति एकड़ 40 किग्रा बीज (किस्म-322) ही डाला, वैज्ञानिक भी यही सलाह देते हैं कि ज्यादा बीज ठीक नहीं।
नरवाई : कभी नहीं जलाई, फसल अवशेषों को खेत में सड़ाते हैं, यह जैविक खाद का काम करती है
खेत : मृदा संरक्षण कार्ड में मिलने वाली सलाह पर ही खाद डालते हैं, रसायन का उपयोग कम। जैविक खाद का उपयोग।