दे अन्न झूठा न छोड़ने का संस्कार…

456 Views

इंदौर । अन्नदान महादान है,अन्नरक्षण सर्वोत्तम एवं पुण्यदाई कार्य है। हम सभी अन्नप्रसादी झूठा नहीं छोड़ें एवं आने वाली पीढ़ी को अन्न झूठा नहीं छोड़ने के संस्कार दे उक्त बात श्री अखंड आश्रम के महामंडलेश्वर चैतन्य स्वरूप स्वामी ने अग्रसेन सोशल ग्रुप के अन्नकूट महोत्सव में कहे।
संस्था द्वारा अखंड धाम परिसर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में आने वाले सभी सदस्य परिवारों ने एवं अतिथियों ने अन्नप्रसादी को झूठा नहीं छोड़ने की शपथ भी दिलाई गई ।
कार्यक्रम में 8000 प्रविष्टि वाले चतुर्थ वैश्य परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए आयोजन प्रमुख अरविंद बागड़ी , राजेश गर्ग व शिव जिंदल का सम्मान किया गया ।
ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग प्रमुख संचालक शिव जिंदल संचालिका शशि ने बताया
संस्था अनुभूति सेवा संस्थान के दृष्टिबाधित बच्चों ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। स्वागत ग्रुप के संचालक राजू बंसल, कमलेश चौधरी, हरीश अग्रवाल एवं राजकुमार बंसल ने किया ।
ग्रुप द्वारा आयोजित 34 वे अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन की प्रविष्टि फार्म का स्टाल भी लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन किरण सिंघल ने किया आभार विनोद गोयल ने माना।

Translate »