शुभसंकल्प समूह द्वारा किया शिक्षकों का सम्मान व वादविवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

672 Views

इंदौर ।शुभसंकल्प समूह द्वारा एक सादगी और गरिमामय वातावरण में 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वादविवाद प्रतियोगिता का विषय था “वर्तमान परिस्थितियों में मोबाइल हानिकारक है “(Are social sites really helpful to become social ‘)
हिंदी और अंग्रेजी भाषा में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई इस वादविवाद प्रतियोगिता में समूह की 15 महिलाओं ने अपने बेबाक विचार प्रस्तुत किए, वही सेंटपाल कालेज के विद्यार्थियों ने भी पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के पुरूस्कार भी वितरित किये गये ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि यह वादविवाद प्रतियोगिता में वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल के दुष्परिणामो को लेकर की गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ निहार गीते ,डॉ रमेश मंगल , पर्यावरण अनुसंधान केंद्र सचिव डॉ संगीत भारूका , प्राचार्या डॉ अर्चना श्रीवास्तव , लायनेस क्लब डॉ सुनीता श्रीवास्तव ,डॉ साधना सिंह रोटरी क्लब उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विश्वदिवस फोटोग्राफी में प्रथम श्रीमती चेतना भाटी ,द्वितीय डॉ अर्चना श्रीवास्तव ,तृतीय शशिकला व्यास भोपाल प्राकृतिक फोटोग्राफी में विजेता रही ,मानवीय फोटोग्राफी में प्रथम सुषमा व्यास ,द्वितीय सुषमा दुबे ,नम्रता सरन सोना ,तृतीय निहारिका ,धरोहर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में वंदना पुणेताबेकर ,नारायणी मेस ,तृतीय चारुमित्रा रही ,प्रोत्साहन पुरूस्कार अनिता शाह ,वंदना अर्गल को दिया गयावादविवाद प्रतियोगिता में डॉ स्वाति सिंग ,प्रतिमा श्रीवास्तव ,डॉ शिल्पा ,चारुमित्रा ,आदिति भदौरिया ने भाग लिया।
डॉ रमेश मंगल ,डॉ संगीत भारूका, श्रीमती मुद्रा शास्त्रीजी ,श्रीमती वीना सक्सेना जी ,डॉ नीहार गीते ,सुषमा दुबे ,चरुमित्रा ,वासुमती चतुर्वेदी ,निहारिका ,वंदना अर्गल ,अनुराधा विस्वाड़या ,अचल गुप्ता , मनोरम जोशी ,ऋतुप्रिया ,डॉ अंजुल कंसल, आशा जाकड ,कला ,शाइस्ता खान ,विनीत रघुवंनशी ,शिल्पा रघुवंनशी ,जैनिब मलिक ,डॉ सुधा चौहान को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम डॉ सुधा चौहान, दितीय रूपाली तंवर रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति सिंग ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने किया।

Translate »