स
देवास सोनकच्छ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात बाईपास पर बाईपास पर हुई राहगीर के साथ लूटपाट के आरोपी को धर दबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनकच्छ पुलिस द्वारा लूट की घटना के फरियादी मयूर जोशी पिता लक्ष्मीकांत जोशी निवासी जिला पन्ना से पूछताछ की गई । इसमें जोशी ने बताया कि इंदौर से भोपाल जाते समय वाहन के आगे मोटरसाइकिल लगा कर एवं डरा धमकाकर अज्ञात आरोपी द्वारा पर्स जिसमें कुछ कागज दो पहचान पत्र तथा नगदी 2300 रुपए थे ।जो अज्ञात आरोपी ने छीन लिए फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने पूछताछ एवं छानबीन प्रारंभ की तो सोनकच्छ का निगरानी बदमाश टीपू उर्फ सलमान रोड पर देखा गया । फरियादी द्वारा जो हुलिया बताया गया था उससे टीपू उर्फ सलमान का हुलिया मिलता नजर आया तो पुलिस ने घेराबंदी कर सलमान को पकड़ा एवं पूछताछ की। पहले तो सलमान ने साफ इंकार कर दिया किंतु घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में सलमान का फोटो आने से सारा मामला साफ हो गया। एवं सलमान ने सारी घटना कबूल कर ली। पुलिस ने सलमान से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल एमपी 04 एमएफ 2605 को बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने बताया कि निगरानी शुदा बदमाश टीपू उर्फ सलमान पिता शहजाद खाँ उम्र 28 साल हाथीथान सोनकच्छ जिला देवास का निवासी है। और यह वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है एवं इस पर विभिन्न धाराओं में कुल 13 प्रकरण दर्ज है घटना के इस खुलासे में एसडीओपी सोनकच्छ कुलवंत सिंह के नेतृत्वमे थाना प्रभारी व उनकी टीम ने ततपरता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा।