गेंहू के खेत मे आग लगने से फसल हुई राख।

642 Views

रिपोर्ट नाजिश कुरेशी टोंक खुर्द

देवास टोंकखुर्द चिड़ावद के किसान सुरेश पडियार की खड़ी गेहूं की फसल में खेत के ऊपर से निकल रहे तारों की वजह से लगी आग एक बीघा के गेहूं जल कर राख हो गए। मौके पर I किसान जगदीश पडीयार और सुरेश पडीयार ने बताया कि एक महीने से विद्युत विभाग को सूचित किया जा रहा था पर विभाग ने समस्या की ओर सुध नहीं ली और यह हादसा हो गया विद्युत मंडल के कर्मचारी कुंभकरण की नींद में सोए हैं वह कभी समस्या की तरफ नहीं देखते टोंकखुर्द नगर में भी विद्युत पोल कि केवल में कई बार आग लग चुकी है जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने विद्युत मंडल को अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का कोई हल नहीं हुआ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई किसान सुरेश पडियार ने बताया कि आमजन की मदद नही मिलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

Translate »