पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार पर सौंपा ज्ञापन
दसई / बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की हालत दिनों दिन खस्ता होती जा रही है। प्राचार्य से लेकर चपरासी तक मनमर्जी पर उतरे हुए हैं ।विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जब मीडिया कर्मियों द्वारा आवाज उठाई जाती है तो स्कूल प्रशासन नियम कायदे लादकर पुलिस तक पहुंचता है। ऐसा ही एक मामला पत्रकार राजकुमार विश्वकर्मा के साथ पेश आया है । घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस चौकी पर एक ज्ञापन सौंपा और संबंधित शिक्षिका और प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की ।
बताया जाता है कि न्यूज़ स्ट्रोम इंडिया राजकुमार विश्वकर्मा को बालक हाई सेकेंडरी स्कूल से विद्यार्थियों ने शाला में व्याप्त कमियों को लेकर जानकारी दी थी । छात्रों से जानकारी और प्राचार्य तथा विज्ञान शिक्षक से रूबरू होने के लिए विद्यालय पहुंचे । वहां छात्र पिछले 3 वर्षों से प्रयोगशाला के नहीं चलने की जानकारी दे रहे थे तभी शिक्षिका श्रीमती ज्योति बाला चौहान पहुंची और छात्रों को जानकारी देने से मना किया और मीडिया कर्मी को जानकारी नहीं लेने के लिए हड़काया । मैडम ने उनका कैमरा छीनकर टेबल पर पटक दिया और कहा यह सब बंद करो । ध्यान रहे स्थानीय विद्यालय में वर्षों से प्रयोगशाला बंद पड़ी है और कमरे में उपकरण धूल खा रहे हैं । रासायनिक पदार्थों के अभाव में समस्त लैब में मकड़ी के जाले लटकते नजर आते हैं ।घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के सुस्त और लापरवाह प्राचार्य करण सिंह रावत वहां पहुंचे बजाएं जानकारी देने के उल्टे पत्रकार पर भड़क उठे और कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इधर कोई भी पत्रकार जानकारी लेने आया तो उसे कमरे में बंद करके जूतों से पीटा जाएगा । प्राचार्य द्वारा पत्रकार के साथ और भी अभद्र टिप्पणी की गई । घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है। रविवार को पत्रकारों ने पुलिस चौकी पर ज्ञापन सौंपकर मांग की की अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका और पत्रकारों पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पत्रकारों की मान मर्यादा के साथ ही शिक्षा मंदिर की गरिमा भी कायम रह सके ।ज्ञापन का वाचन जितेंद्र जैन ने किया । ज्ञापन सोपते वक्त पत्रकार सुभाष मंडलेचा ,जगदीश पटेल, अमृतलाल मारू ,मनीष चौधरी, कृष्ण कांत शर्मा, नयन लववंशी ,प्रतिक राठौऱ ,पंकज प्रजापति भगवती लाल वैष्णव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार पर सौंपा ज्ञापन
650 Views