_विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया_

452 Views

_विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया_
हरदा

टिमरनी/-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओ के अंतर्गत अंतिम प्रतियोगिता के रूप मे विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व विकासखण्ड संयोजक एडवोकेट हिमांशु बंसल एवं समाजसेवी श्री सुनील यादव उपस्थित रहे।
उद्घाटन मे पहुँचे अतिथियो ने वहां उपस्थित सभी खिलाडियो से परिचय किया, और टूर्नामेंट के पहले मैच का टॉस करवाया।
इसके पश्चात एडवोकेट हिमांशु बंसल ने उपस्थित सभी खिलाडियो सहित, मैदान पर उपस्थित समस्त खेल प्रेमियो को संबोधित करते हुये इस टूर्नामेंट में भाग लेने की शुभकामनाये दी। और समस्त एबीवीपी के कार्यकर्ताओ को विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन पर बधाईयां दी, और साथ ही अपने समय के विद्यार्थी परिषद के पुराने अनुभवो को कार्यकर्ताओ के साथ सांझा किया।

टूर्नामेंट मे हाईस्कूल स्तर की 6 टीमो ने, हायर सेकेण्डरी स्तर की 8 टीमो ने एवं महाविद्यालय स्तर की 5 टीमो ने हिस्सा लिया हैं।

मुख्य अंयायर के रूप मे अरविन्द गुर्जर एवं बृजेश बडोदिया रहे।
टूर्नामेंट में कामेन्ट्री विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक राहुल सोमवंशी ने की।

देर शाम तक चले क्रिकेट टूर्नामेंट मे हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री, एवं महाविद्यालय, तीनो स्तर के बीच प्रथम और द्वितीय राऊण्ड को मैच खेले गये। सेमीफाईनल और फाईनल मैच रविवार 20 जनवरी को खेले जायेंगे।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यादव गार्डन मे किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर मंत्री दीपांशु राठौर, अरविंद गुर्जर, कृतिक देवहरे, दीपेश कौशल, हरिओम राजपूत, राहुल बिडोरिया, जय निर्मल, आदित्य नायर, अज्जू किरार, रतनेश कौशल, सागर कौशल, उपस्थित रहे।

Translate »