संपत्तिकर अवकाश के दिनो मे भी जमा होगा

493 Views
संपत्तिकर अवकाश के दिनो मे भी जमा होगा
देवास/ नगर निगम के प्रमुख आय के स्त्रोत संपत्तिकर की वसुली को बाकयादारो से सख्ती से वसुलने की कार्यवाही हेतु वसुली दलो एवं स्वच्छ भारत मिशन मे लगाये गये वार्ड प्रभारीयो को निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गर्इ्र है। इस संबंध मे एक बैठक निगम के नवीन भवन मे आयुक्त द्वारा ली जाकर वसुली हेतु मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश जारी किये गये।
     आयुक्त द्वारा करदाताओ को कर भरने की सुविधाओ हेतु 31 मार्च 2019 तक अवकाश के दिवसो मे भी निगम के वसुली काउंटरो को खुला रखने के निर्देश निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को जारी किये गये है। नगर निगम द्वारा काल सेन्टरो से मैसेज के माध्यम से बकायादारो को कर भरने की सूचना दी जा रही है। बैठक मे आयुक्त ने वार्ड प्रभारीयो को निर्देश जारी किये गये कि वे स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के कार्यो मे वार्डो मे साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ वार्डो मे बकाया विभिन्न राजस्व करो की वसुली मे भी गंभीरता से कार्य करें। इस हेतु वार्ड वसुली दलो के साथ वसुली का लक्ष्य निर्धारित करे तथा बकायादारो से भी सम्पर्क करें।
  वसुली दलो को निगम द्वारा बकायादारो की सूची दी जावेगी। बडे बकायादारो पर कुर्की प्रकरण तैयार करने के निर्देश निगम राजस्व उपनिरीक्षको को दिये गये। हर वार्ड मे  बडे बकायादारो के कुर्की प्रकरण तैयार कर वसुली की कार्यवाही करें। बैठक मे निगम अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव सहित वार्ड प्रभारी, वसुली सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
Translate »