देवास में आबकारी विभाग ने फिर पकड़ी जमीन में गड़ी हुई शराब।

408 Views

 

जमीन के अंदर गढ़े 7 ड्रम और 700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर किया नष्ट

देवास। अभी कुछ दिनों पहले नगर निगम की टीम सफाई अभियान चलाने अंबेड़कर नगर पहुंची थी। जहां बड़ी मात्रा में थैलियां नजर आई थी। जिसके बाद आबकारी विभाग ने कारवाई की थी। लेकिन उसके ठीक कुछ दिनों बाद ही वापस जमीन में गड़े हुए शराब के ड्रम व महुआ लहान आबकारी विभाग को मिला। कितना डर है आबकारी विभाग की कार्रवाई का या कितना सेटिंग है अवैध शराब के धंधे वालो का की कार्रवाई के बाद भी बेखोफ अवैध शराब का धंधा बेखोफ चला रहे है।

फिर जमीन में गढ़े मिले शराब के ड्रम

आबकारी को मुखबिर से सूचना मिली की रेल्वे ट्रेक से करीब 15 मीटर और रेल्वे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर दोनों तरफ रेल्वे की शासकीय जमीन के अंदर शराब के ड्रम गढ़े हुए। जिस पर आबकारी के उपनिरीक्षक महेश पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आरपीएफ के योगेन्द्र पटेल भी मौके पर पहुंचे। आबकारी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमीन के अंदर गढ़े 7 ड्रम निकाले। जिसमेें 700 किलोग्राम महुआ लहान भरी हुई। आबकारी ने महुआ लहान के सेंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया। आबकारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Translate »