वन परिक्षेत्र पानीगांव बिजवाड़ की रेंज के जंगल में हो रही है सागवान के पेड़ों की कटाई, नहीं दे रहे है वन विभाग के अधिकारी ध्यान,

2,668 Views

वन परिक्षेत्र पानीगांव बिजवाड़ की रेंज के जंगल में हो रही है सागवान के पेड़ों की कटाई, नहीं दे रहे है वन विभाग के अधिकारी ध्यान,
रोड पर से ही दिख रहा है कटा हुआ जंगल,

देवास/बिजवाड़- शासन-प्रशासन लाखों करोड़ों रुपए पेड़ पौधे लगाने के लिए जंगल बचाने के लिए खर्च करता है की कैसे भी जंगल सुरक्षित रहे वह हरा भरा रहे लेकिन धरातल की स्थिति मे कटे हुए सागवान के पेड़ों के ठूँट ही नजर आएंगे हम बात कर रहे हैं देवास जिले के वन परिक्षेत्र पानीगांव बिजवाड़ रेंज की इस रेंज का जंगल इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59A के रोड से लगा हुआ है और इस वन परिक्षेत्र के जंगल में सागवान के पेड़ों की कटाई जोरो से हो रही है कटा हुआ जंगल रोड के ऊपर से ही दिख रहा है वह वन विभाग को खबर तक नहीं है इससे यह बात तो स्पष्ट हो जाती है की वन विभाग का स्टॉप अपने ऑफिस मे अंगद की तरह पैर जमाए बैठे रहते हैं और अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेते हैं और लकड़ी माफिया सागवान के पेड़ों को शिकार बना कर काटकर अपने साथ में ले जाते हैं पानीगांव बिजवाड रेंज के जंगल में सागवान के पेड़ों की कटाई जोरों पर है वह वन विभाग का स्टाफ इन काट रहे सागवान के पेड़ों पर अंकुश तक नहीं लगा पा रहा है सोचने वाली बात तो यह है कि लकड़ी माफियाओं द्वारा जब रोड किनारे से ही सागवान के पेड़ों को काटा जा रहा है तो अंदर जंगल की हालत क्या होगी या तो भगवान भरोसे है इससे पहले भी इस जंगल में कटाई हुई है लेकिन इस और किसी भी वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया इस काट रहे जंगल की और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करना चाहिए

 

*इनका कहना है*

*मैं तुरंत खबर करता हूं और दिखाता हूं*

*एके श्रीवास्तव एसडीओ वन विभाग देवास*

Translate »